भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 13 से 15 जनवरी, 2020 तक इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस, भिलाई में अंतर विभागीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है। संयंत्र के सभी नियमित/प्रशिक्षणार्थी कर्मचारीगण इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र हांेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में सीनियर नेशनल बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2020 तक निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य नियम एवं शर्तें इस प्रकार हैंः-बैडमिन्टन प्रतियोगिता में केवल टीम स्पर्धा के मैच होंगे। जिसमें प्रथम एकल फिर युगल व अंत में पुनः एकल मैच होगा। इनमें से 2 मैच जीतने वाली टीम विजेता होगी। टेबल टेनिस में केवल व्यक्तिगत एकल प्रतियोगिता होगी। बैडमिन्टन प्रतियोगिता “नाॅक आउट” पद्धति से एवं टेबल टेनिस “लीग कम नाॅक आउट” पद्वति से खेली जायेगी। बैडमिन्टन में प्रत्येक टीम में कम से कम 02 एवं अधिकतम 04 खिलाड़ी हो सकते हैं। टेबल टेनिस में एक विभाग से एक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एक विभाग से अधिकतम 02 (ए एवं बी) टीम भाग ले सकती है। मैच प्रतिदिन संध्या 6.00 बजे से खेले जायेंगे। प्रतियोगी खिलाड़ियों को प्राॅपर किट (हाॅफ पैंट/लोवर, टी, शर्ट) में होना आवश्यक है। महिला व्यक्तिगत एकल प्रतियोगिता हेतु कम से कम 06 प्रविष्टि होना जरूरी है। किसी भी स्थिति में निर्णय का समस्त अधिकार आयोजन समिति (क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) के पास सुरक्षित होंगी। 13 जनवरी, 2020 को संध्या 6.00 बजे समस्त टीमों/खिलाड़ियों की उपस्थिति आवश्यक है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागीगण अपनी प्रविष्टि अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से इंडोर हाॅल, सिविक सेंटर में अंतिम तिथि से पूर्व, समय पर दोपहर 2.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक भेज सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु बैडमिन्टन के लिये श्री प्रवीण उपाध्याय से मोबाइल नम्बर-8770966279 में तथा टेबल टेनिस के लिये श्री उमेश गोस्वामी से मोबाइल नम्बर-9479057880 में सम्पर्क कर सकते हैं।