जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने भिलाई नगर निगम प्रशासन पर लगाया आरोप
भिलाई। चंद्रा मौर्या टॉकीज के ठीक सामने बन रहे शॉपिंग कापंलेक्स सिस्टम के ऊपर कैसा भ्रष्टाचार हावी हो रहा है इसका जीता जागता नमूना है नगर निगम भिलाई के चंद कदमों की दूरी पर स्थित यह कापंलेक्स कौतूहल का विषय रहा है कांपलेक्स के मालिक की हैसियत की दाद देनी होगी जब कांप्लेक्स मेन रोड में किए गए सीमेंट्रीकरण रोड पर अवैध निर्माण शुरु कर दे और पूरा प्रशासन मूकदर्शक बना रहे नगर निगम के अधिकारी किस तरह भवन अनुज्ञा जारी कर रहे हैं इससे जीता जागता उदाहरण शायद कहीं आपने नहीं देखा होगा आखिर यह दोहरा मापदंड किस-किस के शह पर किया जा रहा है अब सरासर रोड पर कब्जा किया जा रहा है एवं प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है जनता कब तक मुंह ताकते रहेगी एक तो फ्लाईओवर से बन रहे रोड के कारण 2 साल धक्के खाने हैं उसके पश्चात अभी अवैध कांपलेक्स रोड पर ही बनने के कारण और भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जनहित संघर्ष समिति ने इस कांप्लेक्स के बनने पर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि इसकी शिकायत शीघ्र ही प्रधानमंत्री राज्यपाल कलेक्टर एवं माननीय न्यायालय मे की जाएगी एक तो जिस अनुपात में गाडिय़ों की वृद्धि हो रही है उस अनुपात में रोड का चौड़ीकरण नहीं हो रहा है और रोड पर कब्जों की भरमार बढ़ रही है किसी को आपातकाल में हॉस्पिटल ले जाना बहुत ही टेढ़ी खीर होते जा रही है आखिर जनता कब तक मूकदर्शक बनकर बैठे रहेगी विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से जनहित संघर्ष समिति के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा संजय खन्ना संजय दानी प्रदीप खंडेलवाल जेपी घनघोरकर पवन केसवानी विनोद मून शारदा गुप्ता राजेश प्रधान गोकुलेश तिवारी अजय जैन नितेश मिश्रा श्रीनिवास मिश्रा शिवशंकर यादव आई पी मिश्रा बृजेंद्र सिंह हरिशंकर चतुर्वेदी निशु पांडे राजेश सिंग राकेश साहू अनीश कुमार उमेश तिवारी संतोष पारसकर प्रशांत क्षीरसागर मृगेंद्र कुमार भुनेश्वर जोशी हेमंत राव अनिल गजभिए शिवनाथ साव़,अर्जुन साहु विनोद उपाध्याय अकलेश गुप्ता हरीशचंद्र भारती डा़ अजिंता चौहान राजकुमार शर्मा विजय सिंह, टिंकू टाटाशोभा, नंदा पाण्डेय के शिवलिंगम मथाई बर्गीस,संजय दुबे,निराकर निहाल राजेश चौधरी, रंजीत साहनी,योगेश सोना धमेन्द्र सिंह, अजय प्रसाद त्रिलोक जघेंल तानाजी शाह सुनील गुप्ता नमित गुप्ता सुशीलप्रसाद गिरीश राजेन्द्र सिंह हर्ष कुमार राय ,नवेंद्र राजपूत, रजनीकांत पाण्डे विजय जयसवाल हरविंदर कौर संतोष जयसवाल संजय साहू,हीरालाल यादव रतन सिंह,वाई रवि दंयानंद,खुबचंद साहु ,नंदलाल प्रसाद उमाशंकर साव नागेन्द्र मिश्रा,नंदलाल साह,दिलीप दामले अनिल उईके,धंनजय सिंग, सुनील सिंह, योगेश शर्मा,पपू साहु के जानसान सुंदरलाल पटेल दिनेश गौतम, कन्हैया रवानी सच्चु खेमानी,सीपी सिंह सुंदर लाल पटेल पवन गुप्ता, योगेश यदु बम्हे अनु साहु गया जंघेल सहित प्रमुख कार्यकत्र्ता है।
रोड पर ही कब्जा कर बनाया जा रहा है मौर्या टॉकीज के सामने कांप्लेक्स

Leave a comment