बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जय मम्मी दी को लेकर चर्चाओं में हैं. लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले मूवी के ट्रेलर और सॉन्ग रिलीज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच इस वीकेंड पर सोनाली ने पिंकसिटी जयपुर (छ्वड्डद्बश्चह्वह्म्) में हेरिटज प्रोपर्टी के साथ फोटोशूट कराया है. सोमवार को सोनाली ने अपने ये फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं. इनमें सोनाली आमेर फोर्ट और जलमहल के पास नजर आ रही हैं. सोनाली के आमेर फोर्ट के बूमरैंग को एक दिन में 55 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि सोनाली की अपकमिंग फिल्म जय मम्मी दी 17 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म जय मम्मी दी में सोनाली के साथ सनी सिंह, पूनम ढिल्लन और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. नवजोत गुलाटी के डायरेक्शन में सोनाली की इस फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. हल्की-फुल्की परिवार की नोक-झोंक के बीच रोमांस वाली इस फिल्म के गाने और ट्रेलर दर्शकों का खूब पसंद आए हैं. हाल ही सोनाली और सनी सिंह पॉपुलर सॉन्ग लेंबोर्गिनी के नए वर्जन में नजर आए हैं. यह गाना फिल्म जय मम्मी दी के लिए रीक्रिएट किया गया है.
००