हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि डार्क चॉकलेट खाने से मूड सही रहता है। लेकिन डार्क चॉक्लेट खाने के साथ-साथ स्किन को ब्राइट बनाती है, इस बारे में कम ही लोगों को पता है। खासतौर पर ये बातें कि स्किन को स्मूद और पैच फ्री बनाने के साथ ही यह हमारी स्माइल को बेहतर बनाने का काम करती है…
स्माइल पर असर
अगर हम खुश रहते हैं तो हर चीज को पॉजिटिवली लेते हैं। चॉकलेट में साइकोऐक्टिव इंग्रीडिऐंट्स होते हैं, जो हैपी हॉर्मोन्स को रिलीज करते हैं, इससे हमारे चेहरे पर हर समय स्माइल बनी रहती है और स्किन में रिंकल्स की समस्या हमसे दूर रहती है।
ग्लो बढ़ाने के लिए चॉकलेट फेस पैक
चेहरे पर हुई टैनिंग को दूर करने के लिए चॉकलेट फेसपैक बहुत इफेक्टिव रहता है। यह स्किन को ग्लोइंग बनाता है। आप दो चम्मच डार्क चॉकलेट पाउडर में एक चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट गाढ़ा लगे तो दूध की मात्रा बढ़ाई जा सकती है लेकिन पेस्ट को सिर्फ इतना लूज बनाएं कि वह स्किन पर आसानी से फैल जाए। इसे फेस पर लगाएं और सूखने पर धो लें। पहली बार में ही फर्क नजर आएगा।
मुलतानी मिट्टी के साथ डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट पाउडर और मुलतानी मिट्टी पाउडर को एक एक चम्मच लेकर इसे गुलाबजल के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को चेहरा धुलने के बाद फेस से लेकर नेक तक लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी से धोकर अपने पसंदीदा मॉइश्चराइजर से हल्की मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन स्मूद, ग्लोइंग और रिंकल फ्री लगने लगेगी।
एजिंग साइन रोके
अगर आप तनाव और उलझनों के कारण चेहरे पर उभर आए बढ़ती उम्र के निशानों से परेशान हैं तो चायपत्ती के ठंडे पानी में चॉकलेट पाउडर घोलकर फेसपैक तैयार करें। इसमें कुछ बूदें गुलाबजल की भी डालें। तैयार पैक को सूखने तक चेहरे पर लगा लें और फिर ताजे पानी से धो लें। बढ़ती उम्र के निशान कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे।
पिंपल्स से बचाए
डार्क चॉकलेट फेस पैक लगाने से चेहरे पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या भी नहीं होती है। वहीं चेहरा दमकता भी रहता है। पिंपल्स की समस्या से मुक्ति पाने के लिए आप ऊपर बताए गए फेसपैक्स में से कोई सा भी फेस पैक यूज कर सकती हैं। साथ ही डार्क चॉकलेट सीमित मात्रा में खाकर भी पिंपल्स को दूर कर सकती हैं।
००
कमाल हैं डार्क चॉकलेट के ब्यूटी बेनिफिट्स, इसे स्किन पर लगाकर देखिए
Leave a comment