भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने पूरा एटीएम मशीन ही उखाड़ लिया। एटीएम मशीन को मेटाडोर में लोड भी किया और बाद में उसे गाड़ी के साथ छोड़कर भागना पड़ा। दरअसल वारदात को अंजाम देने के बाद वे भागने वाले थे इतने में बगल के मकान परिवार के लोग जाग गए और आवाज लगाई। यह देख चोर एटीएम मशीन व मेटाडोर छोड़कर भाग गए। घटना नंदनिी थाना क्षेत्र के ननकट्टी का है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने एटीएम मशीन व मेटाडोर को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने नंदिनी थाना क्षेत्र के ननकठी में हिताची कंपनी के एटीएम को उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया। वारदात के दौरान बदमाशों ने बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मार दिया। जिससे बदमाशों का फुटेज ठीक से नजर नहीं आ रहा है। सड़क के किनारे बने बूथ से एटीएम को उखाडऩे के बाद बदमाशों ने अपने साथ लाए मेटाडोर वाहन में उसे लोड कर लिया था। तभी घर वाले जाग गए और बाहर निकले तो उन्हें देखकर 7 से 8 की संख्या में वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश उल्टे पांव भाग गए। घर वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नंदिनी थाना की पुलिस ने मेटाडोर वाहन व एटीएम को अपने कब्जे में ले लिया। मेटाडोर के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दिया है।
रात 2 से 2:30 बजे के बीच की घटना
पुलिस ने बताया कि वारदात को रात दो से ढाई बजे के बीच अंजाम दिया गया। बदमाश वारदात को अंजाम देने टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन सीजी 07 एवी 1310 लेकर पहुंचे थे। हिताची कंपनी के एटीएम को उखाडऩे के बाद बदमाशों ने उसे मेटाडोर वाहन में लोड कर दिया था। लेकिन तभी आवाज सुनकर एटीएम बूथ के बगल में रहने वाले परिवार के लोगों की नींद खुल गई। कुछ गलत होने की आशंका से घर वाले बाहर निकले तो उनको देखकर बदमाश मेटाडोर वाहन छोड़कर भागने लगे। घर वालों ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया। लेकिन 7 से 8 की संख्या में संभावित बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गए। सूचना पर नंदिनी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।

वारदात में इस्तेमाल मेटाडोर भी चोरी की
एटीएम उखाडऩे के बाद उसे ले जाने के लिए जिस मेटाडोर वाहन का उपयोग बदमाशों द्वारा किया जा रहा था, वह चोरी की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी से इस मेटाडोर वाहन की चोरी की गई है। लिहाजा माना जा रहा है कि एटीएम उखाड़कर ले जाने के लिए बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने के मकसद से पहले मेटाडोर वाहन को चुराया और फिर ननकठी पहुंचे। नतीजतन मौके पर मेटाडोर वाहन छोड़कर भागने के बावजूद आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल आरोपियों तक पहुंचने ननकठी में एटीएम बूथ के नजदीक और गनियारी में मेटाडोर चोरी वाली जगह के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है।




