जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में विसर्जन जुलूस के दौरान भीड़ पर बोलेरों दौड़ाने वाले चालक सुखसागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी चालक सुखसागर दास को घटना दिनांक को ही पुलिस ने ले लिया था, हिरासत में, अत्यधिक घायल होने से अंबिकापुर में इलाज चल रहा था। ठीक होने पर पुलिस ने आरोपी सुखसागर दास को विधिवत गिरफ्तार जेल भेज दिया है। आरोपी चालक सुखसागर दास के विरुद्ध थाना बगीचा में BNS की धारा 281, 125(A), 105 के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें 2 सितंबर को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम जूरुडांड में ग्रामीणों के द्वारा रात्रि करीबन 11.00 बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु ले जाया जा रहा था। इस दौरान विसर्जन रैली में लगभग 100 -150,ग्रामीण शामिल थे व पीछे ट्रैक्टर व डीजे चल रहा था। इस दौरान ग्राम कुदमुरा निवासी सुखसागर दास नशे में धुत होकर अपने बोलेरो वाहन क्रमांक CG 15 CR1429 को तेजी से चलाते हुए गणेश प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों पर चढ़ा दिया। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
घटना के सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। साथ ही जिले के कलेक्टर रोहित व्यास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, के द्वारा घटना स्थल पहुंच कर अन्य अधिकारियों साथ मामले की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए घायलों के उचित ईलाज की व्यवस्था की गई थी। पुलिस के द्वारा घटना स्थल से ही आरोपी वाहन चालक सुखसागर दास को अभिरक्षा में लिया गया था। आरोपी चालक सुखसागर दास भी घायल था, अतः पुलिस के द्वारा शासकीय अस्पताल अंबिकापुर में उसका इलाज कराया जा रहा था। उसके ठीक होने पर पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई। आरोपी सुखसागर दास ने अपना अपराध स्वीकार किया। प्रर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम जूरुडांड में गणेश विसर्जन के दौरान नशे में अपनी बोलेरो गाड़ी से लोगों को कुचलने वाले आरोपी सुखसागर को इलाज के पश्चात विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, नशे में वाहन चलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी