कोरबा। कोरबा जिले में रविवार को एक बड़ी दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों मृतक बच्चे पुलिसकर्मियों के पुत्र थे।
जानकारी के अनुसार मृतकों में युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष) पुत्र राजेश्वर ठाकुर, आकाश लकड़ा (13 वर्ष) पुत्र जोलसा लकड़ा और प्रिंस जगत (12 वर्ष) पुत्र स्व. अयोध्या जगत शामिल हैं। तीनों बालक पुलिस लाइन क्षेत्र के रहने वाले थे और तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। लेकिन तब तक बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, वे दम तोड़ चुके थे। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पुलिस लाइन में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिसदी तालाब गहरा है और पहले भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को बिना निगरानी तालाब या नदी-नालों में न जाने दें। फिलहाल तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से पूरा पुलिस महकमा और शहर गमगीन है।




