भिलाई की संस्था टूरा फाउंडेशन ने भाई वेलफेयर सोसाइटी, भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया भाग
भिलाई। पुरुषों के हक में लड़ने वाली भिलाई की संस्था टूरा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। गैर-सरकारी संगठन भोपाल अगेंस्ट इंजस्टिस (“भाई”) के तत्वाधान में 15 से 17 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से आये 40 से अधिक गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, विधि विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों, पत्रकारों एवं विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
भिलाई स्थित टूरा फाउंडेशन, जो पुरुष अधिकारों के लिए एवं जेंडर न्यूट्रल कानून की माँग को लेकर एक दशक से कार्यरत राष्ट्रीय स्तर पर मान्य गैर-लाभकारी संस्था है। संस्था से सचिव अर्धी बिस्वास एवं कोषाध्यक्ष सौरभ बैनर्जी ने भोपाल आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में टूरा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने 6 बिंदुओं पर अपनी मांग रखी। फाउंडेशन ने पुरुष आयोग का गठन, झूठे आरोप पर दंड प्रावधान, लिंग-भेदी कानून की समाप्ति, कानूनी लड़ाई द्वारा प्रभावित एवं एकल परिवार परवरिश बच्चों को मानसिक दुष्प्रभाव से बचाने साझा परवरिश की व्यवस्था, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कानून के दुरुपयोग पर रोक तथा दोष सिद्ध होने से पहले कार्यवाही पर रोक की मांग रखी है।
सम्मेलन में प्रतिभागियों द्वारा यह तथ्य सामने रखा गया कि समाज एवं कानून को यह समझना होगा कि पीड़ित केवल महिलाएं हीं नहीं होतीं बल्कि पुरुष भी समान रूप से पीड़ित होते हैं। साथ ही अभिभावक अलगाव, वृद्ध माता पिता को संतानों द्वारा त्यागना, पुरुषों का मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य, झूठे दहेज प्रताड़ना केस, घरेलु हिंसा के मामले, बलात्कार के झूठे केसों से पीड़ित पुरुषों और उनके परिवारों को सहायता, पत्नी द्वारा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने से आहत होकर पुरुषों द्वारा आत्महत्या, कार्यस्थल पर पुरुषों की समस्याएं जैसे पुरुषों एवं उनके परिवारों को प्रभावित करने वाले कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। सम्मेलन में टूरा फाउंडेशन द्वारा नवंबर 2024 में जिला स्तरीय, स्कूलों में “पुरुषों का समाज में योगदान” विषय पर आयोजित ड्राइंग कॉम्पिटिशन की ड्राइंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी को सम्मेलन में देश भर से आए संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सराहा।