कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा की भाजपा महिला विधायक भावना बोहरा ने 150 किमी की कांवड़ यात्रा शुरू की है। सावन के दूसरे सोमवार को अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक यह कांवड़ यात्रा पूरे 150 किमी की दूरी तय करेगी। अमरकंटक का जल लेकर निकली भावना बोहरा भोरमदेव मंदिर में जल चढ़ाएंगी। इस यात्रा का 27 जुलाई को भोरमदेव मंदिर (कबीरधाम) में समापन होगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर विधायक भावना बोहरा ने बताया कि आज सावन माह के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर मां नर्मदा मंदिर, अमरकंटक(मध्यप्रदेश )में मां नर्मदा और नर्मदेश्वर महादेव जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ भोरमदेव मंदिर तक की कांवड़ यात्रा के लिए प्रस्थान किया। 151 किलोमीटर की यह कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन, पर्यावरण प्रेम और हमारी संस्कृति से जुड़ी एक महत्वपूर्ण रीति भी है।
विधायक बोहरा ने कहा कि यह शिव भक्ति के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण है। सबके जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो,हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो यही हमारी कामना है। विधायक बोहरा ने सभी श्रद्धालुओं, कांवड़ यात्रियों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी आस्था,विश्वास और सनातन संस्कृति की इस महत्वपूर्ण यात्रा में मेरे साथ सहभागी बने हैं।

इसी प्रकार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरधाम जिले से जल लेकर अमरकंटक प्रस्थान करने वाले कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए मेला मैदान, नया नगर पालिका परिसर, अमरकंटक, जिला अनुपपुर (एमपी) में निःशुल्क भोजन एवं विश्राम की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसे भावना बोहरा द्वारा संचालित की जा रही है। यह सेवा 6 अगस्त तक जारी रहेगी।