भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के कुरुद सुंदर विहार कॉलोनी फेस-2 के मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोला। मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे और सीसी टीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा कैश ले गए। सुबह जब कॉलोनी वालों ने मंदिर का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। जामुल पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना गुरुवार आधीरात के बाद की बताई जा रही है। सुंदर विहार कॉलोनी फेस -2 स्थित मंदिर में चोरी की घटना हो गई। चोर मंदिर की दानपेटी से कैश ले गए और खाली पेटी वहीं फेंक कर चले गए। दान पेटी से काफी सारा चिल्हर भी वहीं बिखरा पड़ा था। सुबह जब कॉलोनी वालों ने देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरी की नीयत से घुसे अज्ञात बदमाशों ने गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद पकड़े जाने के डर से सीसी टीवी कैमरा भी तोड़ दिया। दान पेटी से नगदी रकम निकालकर पेटी को मंदिर परिसर में ही फेंक दिया। इधर कॉलोनी वालों का कहना है कि दान पेटी में लगभग 8 से 10 हजार रुपए के बीच कैश हो सकता है। चोर चिल्हर मंदिर परिसर में ही फेंककर चले गए। कॉलोनी के लोगों ने जामुल थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
