भिलाई। पाटन थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने कई ग्रामीण युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है। यही नहीं फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाया था लेकिन ज्वाइनिंग लेटर कभी नहीं मिला था। इस मामले में पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में ग्राम सिपकोना थाना पाटन निवासी ऐमन बंजारे ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह ग्रेजुएट है और जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात गीतांजलि ठंडन से हुई थी। गीतांजलि ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन मे सहायक ग्रेड़-3 भृत्य की सरकारी नौकरी लगाने का दावा किया। इसके लिए अलग अलग किस्तों में दो लाख रुपए लिए। रुपए लेने के बाद छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग महानदी भवन नवा रायपुर अटलनगर मंत्रालय का सहायक ग्रेड़-3 का चयन सूची तथा पद स्वीकृति प्रपत्र मुझे लाकर दिया। काफी इंतजार के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया।
जब इसके बारे में गीतांजलि से पूछने पर उसने कह दिया नौकरी भी नही लगेगा और पैसा भी नहीं मिलेगा। इसके बाद जानकारी लेने पर गीतांजिल द्वारा आसपास के गांव के रहने वाले ज्योति कोसरे, धनंजय साहू, खोमलाल बंजारे, दीपक निषाद, मोहन लाल साहू, वेदप्रकाश निषाद, केशव मेश्राम, विरेन्द्र मौर्या, कुलेश्वर यादव, लक्ष्मीनाथ बंजारे, डाकेश्वर सोनकर, गजेन्द्र प्रसाद, लुकेन्द्र कुमार, अनिल बंजारे, सुनिल बंजारे, अनिल लहरे, साहिल पात्रे, बसंत यादव, होमन लाल सोनवान, राजेश, मोहन एवं मीना डहरे को भी नौकरी का झांसा देकर उनसे रुपए ले लिए।

आवेदक कि रिपोर्ट पर 14 जुलाई 25 को थाना पाटन में अपराध 134/25 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में आवेदक द्वारा फ़र्ज़ी नियुक्ति प्रमाण पत्र एंव फ़र्ज़ी चरित्र सत्यापन के दस्तावेज पेश करने पर प्रकरण में धारा 467,468,471 भादवि जोड़ी गई। आरोपी महिला घटना के बाद से फरार चल रही थी, जिसे 17 जुलाई 2025 विधिवत गिरफ्तार किया गया।