कोरबा। कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कलेक्टर अजीत वसंत के बीच एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद हो गया है। जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की फोटो थी। कलेक्टर ने इसे दुर्भावनापूर्ण तरीके से पोस्ट करने का आरोप लगाया है और पोस्ट हटाने का निर्देश दिया है। जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ननकीराम कंवर की फोटो पोस्ट की थी। कलेक्टर अजीत वसंत ने जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर पोस्ट हटाने का निर्देश दिया है।
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे कलेक्टर के निर्देश को नहीं मानेंगे और पोस्ट नहीं हटाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कलेक्टर निवेदन करते तो शायद वे पोस्ट हटा सकते थे, लेकिन अब नहीं हटाएंगे। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि ननकीराम कंवर की फोटो को गलत तरीके से पेश किया गया है और यह उनके लिए अपमानजनक है। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर उन्हें निर्देश देने वाले कौन होते हैं और वे उनके चपरासी नहीं हैं। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे पोस्ट नहीं हटाएंगे और कलेक्टर के निर्देश को नहीं मानेंगे।
इस विवाद को लेकर आगामी दिनों में टकराव बढऩे की संभावना है और देखना होगा कि यह मामला आगे कितना विस्तार लेता है। कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होती है। अगर किसी व्यक्ति के किसी कार्य या शब्दों से कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना होती है, तो उसे नोटिस जारी किया जाता है।
