जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चार माह की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर के पास गड्ढे में मिला। बच्ची अपने मां के पास सोई हुई थी इस बीच किसी ने उसका अपहरण किया और हत्या के बाद शव को गड्ढे में फेंक दिया। बच्ची का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मृतका मासूम बच्ची की नानी जासु गोस्वामी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम गोस्वामी की शादी शहडोल में की थी। वही उसकी बेटी डिलीवरी के लिए अपने मायके पहुंची थी। 4 माह पहले उसने बेटी को जन्म दिया। रविवार की दोपहर करीबन 1 बजे उसकी मां पूनम ने बच्ची को अपने पास सुलाई हुई थी वहीं तबियत खराब होने पर खुद भी गोली खा कर सो गई। इस दौरान क्या हुआ कुछ पता नहीं चला ,जब पूनम सोकर अचानक उठी तो वह अपनी बच्ची को खोजने लगी। उसने अपनी मां को बताया और दोनों ने खोजबीन शुरू की कुछ पता नहीं चला।

घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई इस दौरान आस पास तलाश करने पर घर के पीछे गड्ढे में पानी में तैरता हुआ शव बरामद किया है। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची का अपहरण कर हत्या की गई होगी और शव को फेंक दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी छोटी से बच्ची को किसी ने क्यों मारा होगा। फिलहाल पामगढ़ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
