बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र में दो भाइयों की मौत हो गई। एक भाई कुएं की सफाई करने उतरा और डूबने लगा तो दूसरा भाई उसे बचाने उतरा। जहरीली गैस के रिसाव ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस व आसपास क लोग पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करही कछार के आश्रित मोहल्ला डीपरापारा में हुई। यहां रहने वाला 35 वर्षीय दिलीप पटेल कुएं की सफाई के लिए उतरा था। सफाई के दौरान वह पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका सगा भाई दिनेश पटेल भी कुएं में उतर गया। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिलीप पटेल जब कुएं में उतरा तो उसे ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई और वह खुद को संभाल नहीं पाया और डूबने लगा। इसके बाद उसका भाई उतरा तो उसे भी यही परेशानी हुई। हादसे में दोनों भाइयों की मौत के बार परिवार में मातम पसर गया। सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


इस पूरे मामले में बेलगहना चौकी पुलिस ने जहरीली गैस के रिसाव की आशंका जताई है। साथ ही लोगों को कुएं में उतरने से मना किया। इस दौरान पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने जांच के बाद सुरक्षा उपकरणों के साथ कुएं में उतरकर दोनों के शव रात 9.30 बजे बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने पहले एक दीया जलाकर रस्सी से कुएं में नीचे उतारा। दीया कुछ दूरी तक जाकर बुझ गया, जिससे कुएं में जहरीली गैस होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद ही एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षा उपकरणों के साथ सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया।
