भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक वृद्धा ने शुक्रवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सत्यम चौक शांति नगर भिलाई-3 निवासी काशी बाई पटवा पति स्व जगतराम ( 73) के रूप में की। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर बुदबुदाती थी कि भगवान के घर जाना है। मामले में भिलाई-3 पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसा रेलवे अण्डरब्रिज के पास पुराने क्रासिंग वाली जगह में डाउन लाइन पर सुबह होने से पहले लगभग साढ़े तीन बजे काशी बाई पटवा नामक बुजुर्ग महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि महिला कुछ दिनों से मानसिक रुप से परेशान थी और बुदबुदाते हुए कहती थी कि उसे भगवान के घर जाना है। आज वह पौ फटने से काफी पहले लगभग तीन बजे घर से निकलकर गायब हो गई थी।

सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने रेल पटरी पर लाश देखी। खबर फैलते ही परिजनों ने पहुंचकर मृतका की पहचान काशी बाई पटवा के रूप में की। इधर ट्रेन ड्राइवर की सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची। बाद में घटना स्थल की सीमा के आधार पर भिलाई-3 पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को मरच्यूरी भिजवाया। परिजनों के आग्रह पर 12 जुलाई को पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंपा जाएगा।
