रायुपर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजीपीएससी और व्यापमं की परीक्षाओं के लिए एक नया नियम जोड़ दिया है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार का यह फैसला काफी कारगर साबित होगा। दरअसल सरकार ने सीजीपीएससी और व्यापम की परीक्षा देने से पहले हर आवेदक के लिए आधार कार्ड के जरिए E-KYC को अनिवार्य कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने सीजीपीएससी और व्यापमं की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा व डूप्लीकेट परीक्षार्थियों का रोकने के लिए यह निर्णय लिया है। सीजीपीएससी और व्यापमं दोनों ही विभाग भर्ती परीक्षाएं लेती हैं। इनसे सीधे युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है। कई बार ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें देखा गया है कि फर्जी आवेदक परीक्षा देने पहुंचे हैं।

फार्म भरने के साथ ही करनी होगी ई-केवाईसी
नए नियम के अनुसार सीजीपीएससी और व्यापमं की परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान ही अभ्यर्थियों को ई-केवाईसी कराना होगा। इससे दोनों संस्थानों के पास एपलीकेंट से जुड़ा डेटा पहुंच जाएगा। इससे परीक्षा केन्द्रों पर आधार डिटेल से मिलान के बाद ही आवेदक को परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। इससे डुप्लीकेट, फर्जी और भ्रामक पहचान से जुड़े मामले खत्म होने की पूरी संभावना है।
