भिलाई। दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र में स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक से मारपीट व अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर शिक्षक को छुड़ाया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। बोरी पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में धारा 140, 308(5) 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
इस संबंध में प्रार्थिया लिटिया निवासी सुनीता देशलहरे (32) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई की दोपहर करीब 1-30 बजे उसेक पति दीपक देशलहरे ने उसे फोन कर बताया कि लालबाग राजनांदगांव निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर एवं सावित्रि बंजारे पुरदा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पहुंचकर उससे मारपीट कर रहे हैं।
उसे जबरदस्ती अपने कार क्र CG 04 KD 9009 में मारते पीटते लेकर जा रहे है। यही नहीं उसकी बाइक क्रमांक CG 07 LK 2169 को भी उक्त व्यक्तियों द्वारा छिनकर बल पूर्वक लेकर जा रहे हैं। चोरों ने पूर्व में दीपक देशलहरा के भाई को कुछ रकम उधार दी थी जो कि ब्याज सहित अधिक रकम की मांग कर रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर के कब्जे से दीपक देशलहरे को छुड़ाया। आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार कार क्रमांक CG 04 KD 9009 एवं बाइक क्रमांक CG 07 LK 2169 को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण की आरोपियां सावित्रि बंजारे (52) को बाजार चौक बोरी से विधिवत गिरफ्तार कर सभी 04 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
