भिलाई। दुर्ग जिले में संचालित देशी व विदेशी मदिरा दुकानों के साथ अहाता संचालन के लिए आबकारी विभाग द्वारा टेंडर जारी किया गया है। यह टेंडर वर्ष 2025-26 की शेष अवधि एवं वर्ष 2026-27 के लिए होगी। टेंडर की प्रक्रिया 7 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। अहाता का टेंडर पहले आओ पहले पाओ’ के तर्ज पर होगी।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले की वर्ष 2025-26 की शेष अवधि एवं वर्ष 2026-27 के लिए व्यवस्थापन से शेष रही देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अहाता अनुज्ञप्तियों के लिए ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की जा रही है। इच्छुक आवेदन ऑनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आबकारी विभाग के प्र. सहायक आयुक्त ने बताया कि इस आमंत्रण के अंतर्गत समूह क्रमांक 06 उतई (सी.एस.-2 (ग-अहाता) उतई एवं एफ.एल. -1 (ख-अहाता) उतई) तथा समूह क्रमांक 36 कुगदा कुम्हारी (सी.एस.-2 (ग-कम्पोजिट अहाता) कुगदा कुम्हारी) शामिल हैं। निविदा जमा करने की तिथि 7 जुलाई 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी, जो 24 घंटे और सप्ताह के सभी सातों दिन अनवरत जारी रहेगी।

आवेदक https://excise.cg.nic.in/eAhata/index.aspx पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। लाइसेंस का आवंटन छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम, 1915 एवं इसके अधीन बनाए गए छत्तीसगढ आबकारी देशी व विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम, 2018 (संशोधित) के अंतर्गत किया जाएगा। यह प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से ’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर निष्पादित की जाएगी। अनुज्ञप्तियों की वैधता वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि एवं वर्ष 2026-27 तक होगी।




