जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने बकरी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने इस मामले में तीन चोर व एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की बकरियां व कार बरामद किया गया है। यह चोर इतने शातिर हैं कि चर रही बकरियों को कार से उठाकर ले जाते और सस्ते दाम में कसाई को बेच देते। मामला जशपुर के बागीचा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल इस मामले में 30 जून को को ग्राम कुहापानी थाना बगीचा निवासी प्रार्थी सुरेश तिग्गा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 29 जून को वह ग्राम कुहापानी में अपने घर से कुछ दूरी पर अपनी बकरियों को चरा रहा था। बकरियों से कुछ दूरी पर सड़क के पास खड़ा था कि इसी दौरान करीबन 3.00 बजे सकी बकरियों के पास अचानक एक ग्रे कलर की एक कार आकर रुकी, जिसमें से पांच व्यक्ति उतरे व उसकी दो नग बकरी व खस्सी को उठा कर कार से ले गए। प्रार्थी के द्वारा कार का पीछा किया गया, परंतु आरोपी तेजी से कार को दौड़ाकर भाग गए। प्रार्थी के द्वारा बकरी चोरी में प्रयुक्त कार का नंबर CG10V9456 नोट कर लिया गया था। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा थाना बगीचा में बकरी चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रार्थी के द्वारा बताए गए, संदेही कार नंबर की जानकारी, तत्काल पुलिस की टेक्निकल टीम को दी गई। साथ ही बकरी चोरी की घटना को लेकर पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस की टेक्निकल टीम से प्राप्त जानकारी व मुखबिर की सूचना से पुलिस की पता चला कि उक्त संदेही कार बटईकेला, नकना के पास देखी गई है और वह अंबिकापुर की ओर जा रही है। इसके बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना बगीचा पुलिस की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त संदेही कार को ट्रेस कर पीछा किया जाने लगा।

जशपुर पुलिस ने थाना प्रभारी मणिपुर जिला अंबिकापुर निरीक्षक अश्विनी सिंह से संपर्क कर उक्त संदेही वाहन की जानकारी देते हुए, नाकाबंदी हेतु सहयोग मांगा गया। अंततः अंबिकापुर दरिमा चौक के पास, बगीचा पुलिस व थाना मणिपुर जिला अंबिकापुर पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त संदेही वाहन को पकड़ने में सफलता मिली। बगीचा पुलिस के द्वारा संदेही वाहन चालक आरोपी अजीत पैंकरा (22) निवासी बालमपुर, सुलपारा थाना सीतापुर जिला अंबिकापुर को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर पहले तो आरोपी अजीत पैंकरा ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस के मनोवैज्ञानिक पूछताछ के आगे वह टूट गया और बताया कि उसके द्वारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर कार से बकरी को चुराकर ले जाया गया था। चोरी की बकरी को सीतापुर निवासी नूअल्ला खान के पास बेच देना बताया। पुलिस के द्वारा आरोपी अजीत पैंकरा की निशानदेही पर मामले में शामिल दो आरोपी आशीष केरकेट्टा (20) निवासी तिलाईधार थाना सीतापुर जिला अंबिकापुर, अंकित तिग्गा (20) निवासी तिलाईधार थाना सीतापुर जिला अंबिकापुर व चोरी की बकरी खरीदने वाले आरोपी नुअल्ला खान (42) निवासी रायकेरा थाना सीतापुर जिला अंबिकापुर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो नग चोरी की बकरी को भी बरामद कर लिया गया है। साथ बकरी चोरी में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस के द्वारा चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले में आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संत लाल आयाम, थाना प्रभारी मणिपुर (जिला अंबिकापुर) निरीक्षक अश्विनी सिंह व उनकी टीम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, नरेन्द्र मिंज, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, बल्ली रवि व सुनील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी बगीचा के द्वारा त्वरित गति व सुझबुझ से, अंबिकापुर पुलिस की सहयोग से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है, बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।