भिलाई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने भिलाई के शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से हिरासत में लिया है। इसके बाद रायपुर से एक टीम कारोबारी विजय भाटिया के नेहरू नगर स्थित घर में छापा मारा। सुबह से पहुंची टीम द्वारा घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कारोबारी विजय भाटिया के निवास पर दो साल पहले छापेमारी की गई थी। इसके बाद से ही वह फरार था। ACB-EOW की टीम लगातार पतासाजी कर रही थी। इस बीच उसके दिल्ली में होने की जानकारी हुई तो एक टीम पहुंची और विजय भाटिया को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के बाद ACB-EOW की टीम भिलाई नेहरू नगर स्थित उसके घर पहुंची। टीम सुबह 6 बजे विजय भाटिया के घर में छानबीन कर रही है। भिलाई में सुबह 6 बजे 2 अलग-अलग गाड़ियों में 7 अधिकारी पहुंचे। फिलहाल कारोबारी के घर पर परिजनों से पूछताछ की जा रही है।