भिलाई। सुपेला क्षेत्र में दो दिन पहले हुई चाकू बाजी में घायल राहुल सिंह का बदला लेने के लिए आरोपियों के घर पर आग लगाने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस ने 8 नाबालिगों सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल सिंह के गुट के बताए जा रहे हैं और उस पर हमले का बदला लेने के लिए आरोपियों के पूरे परिवार को खत्म करने की बात भी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में धारा 328(जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 1 मई को प्रार्थिया संजू तिवारी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को उसका भाई रोहित तिवारी व उसका दोस्त राजा बिल्ली ने राहुल सिंह को चाकू मारकर घायल किया था। जिसका उपचार बीएम शाह अस्पताल में चल रहा है। इसी रात 11.45 बजे संजू तिवारी अपने घर पर सो रही थी तभी डीजल की बदबु आई और बाहर से आवाज आ रही थी। बाहर निकलकर देखने पर आस-पास के 10-12 युवक हाथ में डीजल कंटेनर, चाकू, गुप्ती आदि के साथ पहुंचे। वे कह रहे थे तुम लोगों ने राहुल भाई को मारा है हमें बजरंगी भाई व टकला ने तुम सभी को जलाकर खत्म भेजा है। आज सभी लोगों को आग लगाकर भस्म कर देंगे और घर में डीजल डालकर आग लगा दी। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो वे सभी लोग फरार हो गये।

इस मामले में शिकायत पर धारा 328(जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया। पुलिस टीम द्वारा आगजनी करने वाले व हथियार दिखाकर कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों की पतासाजी अनीष यादव व सोनू यादव के साथ अन्य 8 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त चाकू, डीजल का जरकिन विधिवत जब्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला उप निरीक्षक मनीष वाजपेयी, दीपक चौहान, एएसआई मोतीराम खुर्से, आरक्षक सुर्या एवं एण्टी क्राइम की टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।
