बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग को नक्सल बेल्ट कहा जाता है और यहां आए दिन नक्सलियों का उत्पात सामने आता रहता है। वहीं इस क्षेत्र में सुरक्षाबल भी सक्रिय हैं। लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नक्सलियों का तांडव देखने को मिला। झारखंड से आए करीब एक दर्जन नक्सलियों ने सीमा से लगे बलरामपुर जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी केमुंह में गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं नक्सलियों ने दो वाहनों को भी फूंक दिया है। घटना के बाद बलरामपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर से लगे महुआडांड थाने क्षेत्र के तहत ओरसापाठ की है। छत्तीसगढ़ की सीमा से झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ ब्लॉक का ओरसापाठ गांव लगा हुआ है। यहां 50 करोड़ की लागत से मेढ़ारी से ओरसापाठ तक सड़क बन रही है। नक्सली सबसे पहले ओरसापाठ से अंबाकोना तक निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचे। यहां ग्रामीण कार्य विभाग के निर्माण स्थल पर वाहन खड़ा कर डीजल निकाला। इसके बाद एक्सीवेटर और ग्रेडर मशीन में आग लगा दी।
इसके बाद सड़क निर्माण में मुंशी का काम कर रहे गांव के ही अयूब खान (60) को नक्सलियों ने घर से उठाया। 10 से 12 नक्सलियों ने मुंशी अयूब अंसारी को कुछ दूर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद बड़े ही बेदर्दी मुंह में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद बलरामपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नक्सली घटना होने के कारण पुलिस ने आसपास सर्चिंग तेज कर दी है।
