जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने युवती से पीने के लिए पानी मांगा और जब वह पानी लेकर पहुंची तो घर पर अकेली पाकर उसकी नीयत बिगड़ गई। घर में घुसकर बदमाश ने युवती से रेप किया और भाग गया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64,332(B),127(2), व 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थीया ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया। अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह पढ़ाई करती है और किराए के मकान में रहती है। 25 अप्रैल की रात लगभग 8.30 बजे वह अपने किराए के मकान के बाहर टहल रही थी। तभी बगल के कमरे की रूम के सामने एक लड़का खड़ा था, जो उसकी तरफ आने लगा। युवती अपने रुम के अंदर चली गई तो लड़का पहुंचा पीने के लिए पानी मांगा। युवती पानी की बॉटल लाई तो लड़के ने बोतल को रुम के अंदर फेंका और दरवाजा को बंद कर युवती से दुष्कर्म कर फरार हो गया। घटना के संबंध में अपनी पड़ोसी व सहेली को बताई। युवती ने बताया कि लड़के को वह जानती नहीं और उसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष , रंग गोरा, हाइट लगभग 5 फीट के करीब था। यवुती की शिकायत के बाद कुनकुरी में धारा बीएनएस की धारा 64,332(B),127(2), व 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमें बनाई गई, जो कुनकुरी के सभी 15 वार्डो में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही थी। इस दौरान पुलिस के हाथ पीडित युवती के बताए अनुसार हुलिए से मिलता जुलता संदेही का फुटेज मिला। फुटेज ब्लर था, जिसमें संदेही का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन हाइट, हेल्थ व हुलिए के आधार पर पुलिस ने अपनी मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया। इसबीचच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त हुलिए से मिलता-जुलता एक व्यक्ति आदर्श नगर कुनकुरी में है।

इसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही आरोपी को आदर्श नगर कुनकुरी से हिरासत में लेकर, पीड़िता से पहचान कराई गई। पीड़िता के द्वारा संदेही आरोपी को पहचान लिया गया। आरोपी की पहचान अंकित खाखा के रूप में हुई, जो कि उक्त दिनांक को प्रार्थिया से उसके किराए के रुम में पीने के लिए पानी मांगने के बहाने, जबरन घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया था। पुलिस के द्वारा आरोपी अंकित खाखा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, ईश्वर वारले, प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे, आदित साय पैंकरा, महिला प्रधान आरक्षक अलिका पैंकरा, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे, नंदू यादव, गणेश यादव, जितेंद्र गुप्ता, प्रवीण टोप्पो, व महिला आरक्षक कमला पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चूंकि मामला बहुत ही संगीन व संवेदनशील शील था, पुलिस की टीम ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से आरोपी को 24घंटे के भीतर पकड़ लिया । टीम में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।