बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया। जवान यहां सड़क निर्माण की ड्यूटी में लगा हुआ था इस दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में तोयनार से फरसेगढ़ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। तोयनार थाना क्षेत्र में तोयनार से फरसेगढ़ सड़क निर्माण में आईएसओ ड्यूटी में लगे सीएएफ 19वीं बटालियन के एक जवान मनोज पुजारी उम्र 26 नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की जद में आकर शहीद हो गए। बताया गया है कि घटनास्थल तोयनार से चार किलोमीटर दूर फरसेगढ़ की ओर मोडमेड जंगल की है।
