भिलाई। एक दिन पहले कुम्हारी थाना क्षेत्र में हुई अधेड़ की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाला गांव का ही एक युवक निकला। 17 अप्रैल की देर रात युवक ने अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला किया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

बता दें थाना कुम्हारी क्षेत्र में 17-18 अप्रैल की दरम्यानी रात को एपेक्स हॉस्पिटल कुम्हारी से प्राप्तअस्पताली मेमो पर मृतक भागवत मारकण्डे (55) धारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया। जिसमें डॉक्टर के द्वारा मृतक को ब्राड डेथ के साथ उसके शरीर में चोट के निशान होना बताया था। शुरुआती जांच में हत्या का मामला सामने आया तो पुलिस ने धारा 103 बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद कुम्हारी थाना प्रभारी इंचार्ज डीएल साहू के नेतृत्व में थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को मामला पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

घटना स्थल मुवायना तथा मृतक के घर के आसपास गली मोहल्ला चौक चौराहे में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें घटना समय दरम्यान रात्रि लगभग 11.45 से 12.40 के बीच एक युवक हाथ में चाकू लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त फुटेज को दिखाकर गांव के लोगों से पूछताछ की गई तो उसकी पहचान जयदीप साहू पिता रमेश साहू (24) पता रामपुर चोरहा के रूप में हुई।

इसके बाद पुलिस ने जयदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बता दी। आरोपी ने बताया कि वह ग्राम रामपुर चोरहा में ही मृतक के पड़ोस के मोहल्ले में रहता है। घटना की रात वह खाना खाकर भागवत मारकण्डे के घर की ओर टहलने निकला था। तब भागवत मारकण्डे उसको देखकर मां बहन की गंदी गंदी गालिया बकने लगा, आरोपी ने जब उसे समझाया तो उसके द्वारा उसे और भी गांलिया देने लगा। आरोपी ने बताया कि उस समय भागवत मारकण्डे शराब के नशे में अंधाधुंध गालिया बक रहा था।
इससे गुस्से में आकर वह अपने घर गया और घर में रखे चाकू को लाकर भागवत मारकण्डे के कमरे में दाखिल हुआ। इसके बाद भागवत मारकण्डे पर अंधाधुंध उस पर चाकू से वार किया। जिससे उसके गला और पीठ में प्राणघातक चोटें आई। मृतक को निश्चेत अवस्था में छोड़कर वह वहां से भाग गया। इसके बाद घर वाले उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी कुम्हारी इंचार्ज उप निरीक्षक डीएल साहू, सउनि सुभाष बोरकर, आरक्षक जी. किरण, युगल किशोर, लेखराज निषाद, पुष्पेन्द्र चौर्गे एवं एसीसीयू टीम से एएसआई गुप्तेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक शागीर खान, आरक्षक राकेश चौधरी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, गुनित, अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।