रायपुर। राजधानी रायपुर में सनकी बेटे अपनी मां को मार डाला। जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए उसने मां से 200 रुपए मांगे। मां ने रुपए नहीं दिए तो हथौड़ी से मार कर मां की जान ले ली। यही नहीं बीच बचाव करने बीवी आई तो उस पर हमला कर दिया। हत्या के बाद सनकी फरार हो गया है। घटना उरला थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप देवांगन (45) ई रिक्शा चलाता है। शुक्रवार की सुबह घर पर कुत्ता खरीदने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। दरअसल वह जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता पालने के लिए घर लाना चाहता था। कुत्ते की कीमत करीब 800 रुपए और उसके पास 600 रुपए थे। 200 रुपए उसने अपनी मां गणेशी देवांगन(70) से मांगे। मां ने रुपए देने से मना किया तो उसने हथौड़ीसे उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला चीखने लगी तो उसकी पत्नी रामेश्वरी देवांगन कमरे के अंदर आई। उसने गुस्से में अपनी पत्नी पर भी हमला कर दिया।

घटना के बाद प्रदीप देवांगन के बड़े बेटे ने आस पड़ोस के लोगों को बताया। जब पड़ोसी घर के भीतर पहुंचे तो बुजुर्ग महिला की लाश और पत्नी जख्मी हालत में पड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर ASP लखन पटले ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है। कुत्ता खरीदने के नाम पर हुए विवाद के बाद यह पूरा कांड हुआ।
