धमतरी। छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के रुद्री बैराज मुख्य नहर में गुरुवार को युवती ने गिर गई। बताया जा रहा है कि युवती मोबाइल पर बात कर रही थी इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई। युवती को गिरता देख वहां नहा रहे दो युवकों ने उसकी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, बालोद जिला की रहने वाली लड़की धमतरी में रहकर डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान लड़की गुरुवार दोपहर रुद्री डैम घूमने गई हुई थी। मुख्य नहर के ऊपर पुल पर वो मोबाइल से बात कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गई। नहर के पास नहा रहे कुछ युवकों ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया। इस बीच दो युवकों ने छलांग लगाई और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई और मोके से युवती के परिजनों से बात की गई। परिजनों के पहुंचने के बाद युवती को उनके सुपूर्द कर दिया गया। युवती बचाने वाले युवकों के नाम सुशांत सिंह ध्रुव और चेतन नेताम बताया जा रहा है। नहर में कूदकर युवती की जान बचाने वाले दोनों युवकों की तत्परता और साहस की सराहना की जा रही है। उनकी सूझबूझ ने एक अनमोल जिंदगी को बचा लिया।
