रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है। साइबर सेल और थाना पूंजीपथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 चोरी की बाइक, 2 रेंजर साइकिल और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कुल जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 3 लाख 33 हजार रुपये आंकी गई है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी रायगढ़, छाल, पूंजीपथरा और ओडिशा के बरगढ़ इलाके से वाहन व मोबाइल की चोरी कर उन्हें खपाने का काम कर रहे थे। पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी किशोर को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने सारी सच्चाई बताई और अपने साथियों का नाम भी बता दिया। आरोपी के मेमोरेंडम पर उसके बाकी चार साथियों जेसीयल भगत, सुधीर मालाकार, विकास जायसवाल और सोनू चौहान को गिरफ्तार किया गया।