भिलाई। कल यानि 2 अप्रैल को आरंभ टीम द्वारा श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ दुर्गा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। यात्रा का आयोजन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया, जिसमें विशेष रूप से पूर्व पार्षद भागचंद जैन, मनीष पांडेय, नितेश मिश्रा, हरिंदर यादव, राम कुमार राय, त्रिनाथ राव योगेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।


चुनरी यात्रा का शुभारंभ माँ दुर्गा के जयकारों और भक्ति गीतों के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की चुनरी अर्पित कर अपनी मनोकामनाएँ प्रकट कीं। पूरे रास्ते में भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और श्रद्धालुओं के उत्साह ने यात्रा को भक्ति और उल्लास से भर दिया। माता बहनों, श्रद्धालु बंधुओं और युवाओं ने बड़े श्रद्धा भाव से इस यात्रा में भाग लिया और माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

आयोजक नागेश्वर यादव ने बताया कि चुनरी यात्रा का उद्देश्य भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना और समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा हर वर्ष इस यात्रा के माध्यम से हम माँ दुर्गा की कृपा का अनुभव करते हैं और समाज को एकता, भक्ति और सेवा का संदेश देते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का योगदान सराहनीय है।


इस पवित्र अवसर पर अक्षय, मोहित, पृथ्वी, रितेश, अंकित, आशीष, आयुषी, ऋचा सहित कई अन्य भक्तों ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और यात्रा को सफल बनाने में सहयोग दिया। आरंभ टीम इस भव्य आयोजन में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं, माता बहनों, बंधुओं और गणमान्य अतिथियों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से यह यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। हम सभी माँ दुर्गा की कृपा से प्रेरणा लेकर इसी श्रद्धा और भक्ति के साथ आगे भी ऐसे धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करते रहेंगे।