रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना को लेकर नया अपडेट आया है। छत्तीसगढ़ सरकार छूटे हितग्राहियों के साथ ही नए नाम जोड़ने का काम करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने नए आवेदन लेने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि महतारी वंदन योजना नए आवेदन अप्रैल माह से भरे जाएंगे। विभाग द्वारा जल्द ही इसी तिथि की घोषणा की जाएगी।

बता दें महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक संबल को मजबूत करना है। इस योजना के तहत वर्तमान में छत्तीसगढ़ की 70 महिलाओं को लाभ मिल रहा है। अब तक छत्तीसगढ़ सरकार 13 किश्तों में प्रत्येक महिला के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 13,000 रुपए भेज चुकी है। यदि आप छत्तीसगढ़ की निवासी हैं और इस योजना के तहत पात्रता रखती हैं, तो ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।
