दुर्ग। शहर के एक डॉक्टर के घर में भीषण आग लग गई। घटना मंगलवार तड़के 4 से 4:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर पर खड़ी कार सहित पांच गाड़ियां खाक हो गई। आग लगने के बाद घर के लोग बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बच पाई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलगांव थाना क्षेत्र में विद्युत नगर निवासी डॉ. पीयूष देवांगन के मकान में मंगलवार तड़के आग लग गई। डॉ. पीयूष देवांगन लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में एमडी मेडिसिन के पद पर कार्यरत है। वहीं पर उनकी पत्नी डॉ. श्रुति देवांगन भी इसी अस्ताल में गायनकोलॉजिस्ट के पद पर पदस्थ है। जिस समय घर पर आग लगी तब डॉक्टर दंपति के अलावा घर पर डॉक्टर के पिता पोषण लाल देवांगन, मां कमला देवांगन व दो साल की बच्ची मृदा सोए हुए थे। आग लगने के बाद जैसे ही इसकी जानकारी हुई सभी बाहर निकले।
आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते फैल गई। घर के पोर्च में खड़ी नेक्सॉन कार सहित पांच गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस व फायर सर्विस को सूचना दी। कुछ देर में मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने एक दमकल गाड़ी के साथ टीम को भेजा। डॉ पीयुष ने बताया कि आग से घर में खड़ी नई नेक्सॉन कार सहित तीन स्कूटी और एक पल्सर बाइक और चार एसी सहित लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। डॉक्टर ने इस घटना को साजिश बताया है और इसकी जांच की मांग की है। वहीं पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।