भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन दहाड़े बैटरी की दुकान से चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने दुकान के अंदर घुसकर गल्ला तोड़ा और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए चुरा कर भाग गया। जिस समय चोरी हुई तब दुकान दार ने गल्ला व दुकान के दरवाजे को लॉक कर खाना खाने घर गया था। वापस लौटा तो दरवाजा और गल्ला दोनों के लॉट टूटे पाए। फिलहाल घटना की सूचना जामुल पुलिस को दे दी गई है। जामुल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी रोड छवनी चौक के आगे भारत पेट्रोल पंप के पास स्थित एनके बैटरी में चोरी की यह घटना हुई। दोपहर को दुकान का संचालक अपने टेबल के ड्रावर जिसे उसने गल्ला बना रखा था उसे लॉक किया। इसके बाद दुकान के बाहर का डोर लॉककर खाना खाने घर चला गया। रोजना वह ऐसे ही दुकान को लॉक कर जाता था। जाने से पहले उसने गल्ले में डेढ़ लाख छोड़ रखे थे जिसे वह किसी व्यापारी को देने वाला था।

खाना खाने के बाद जब वह वापस लौटा तो देखा कि दुकान के बाहर के दरवाजे का लॉक टूटा है और दरवाजा खुला है। इसके बाद जैसे ही दुकान के अंदर दाखिल हुआ तो गल्ले का लॉक भी टूटा हुआ था। गल्ला चेक करने पर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए गायब मिले। दुकानदार ने तत्काल इसकी सूचना जामुल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जामुल पुलिस ने जांच की और दुकान की शिकायत पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आसपास पुलिस को कोई सीसी टीवी कैमरा नहीं मिला है। नंदिनी रोड के अलग अलग हिस्सों की फुटेज खंगाली जा रही है।
