भिलाई। साक्षरता चौक के पास फ्लाईओवर के इंट्रेस पर सोमवार की शाम लगभग 4:20 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर रेलिंग तोड़ते हुए चढ़ गई। कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे। हादसे में कार सवारों को मामूली चोटें आई लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना के बाद ट्रैफिक के जवान मौके पर पहुंचे। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार टाटा नेक्शन कार क्रमांक एमएच 49 सीडी 6300 हादसे का शिकार हो गई। कार डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए चढ़ गई। यदि रेलिंग नहीं होती तो दूसरी ओर कार उछलकर पलट सकती थी। कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे जो कि ओड़िशा से महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। कार सवारों ने बताया कि पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मारी जिससे उसकी कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हुआ। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ वहां डिवाइडर पर लोहे की रेलिंग लगी हुई थी। यदि रेलिंग नहीं होती तो कार दूसरी ओर पलट सकती और हादसा बड़ा हो सकता था। घटना की सूचना के बाद यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार को निकालना शुरू किया।

