जशपुर। छत्तीसगढ़ जशपुर जिले में नाबालिग बच्चियों के अपहरण का मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक महिला गांव की दो नाबालिग बच्चियों को काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई। इधर परिजन बच्चियों की तलाश करते रहे लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने तलाश शुरू की। परिजनों ने गांव की महिला पर संदेह जताया था। इसके आधार पर पुलिस महिला तक पहुंची। पुलिस ने महिला को रायगढ़ के एक ढाबे से गिरफ्तार किया और बच्चियों को भी सकुशल बरामद किया। बच्चियां यहां काम कर रही थी। पुलिस ने नाबालिग बच्चियों से काम कराने वाले ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जशपुर जिले के नारायण पुर थाना क्षेत्र का है। 8 फरवरी को प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 7 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही काम करने गया था। काम से वापस शाम को जब घर आए तो पाया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिक लड़की घर पर नहीं है। आस पास पता करने पर पड़ोस में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के लापता होने की जानकारी मिली। आस पास, रिश्तेदारों में पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला। उन्हें संदेह हुआ कि गांव में ही रहने वाली चम्पा बाई दोनों नाबालिक बच्चियों को अपने साथ ले गई है।
शिकायत मिलने पर थाना नारायणपुर पुलिस के द्वारा बीएनएस की धारा 137(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पुलिस के सक्रिय मुखबीर तंत्र व साइबर सेल की मदद से तत्काल कारवाही करते हुए जिला रायगढ़ के एक होटल से दोनों नाबालिक बच्चियों को दस्तयाब कर तथा आरोपिया चंपा बाई को हिरासत में लेकर वापस लाया गया व नाबालिक बच्चियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नाबालिक बच्चियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ पर पता चला कि आरोपिया चंपा बाई नाबालिक बच्चियों के पड़ोस में ही रहती थी। वह पूर्व में भी रायगढ़ काम करने जा चुकी थी, उसके द्वारा दोनो बच्चियों को काम दिलाने व अच्छे पैसे का लालच देकर घर वालों को बिना बताए अपने साथ रायगढ़ ले गई।
रायगढ़ में गेरवानी स्थित एक होटल (ढाबा) में तीनों काम कर रहे थे, पुलिस के द्वारा बच्चियों के परिजनों की रिपोर्ट पर उक्त ढाबे से ही दोनों नाबालिक बच्चियों को दस्तयाब किया गया था। नाबालिकों से अपने होटल में काम करने के कारण जशपुर पुलिस द्वारा होटल संचालक रणधीर गुप्ता (45) निवासी लाखा थाना रायगढ़, जिला रायगढ़ को भी हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया है, पुलिस के द्वारा अग्रिम कारवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने उक्त मामले में बताया कि जो लोग मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जशपुर पुलिस उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी, ऑपरेशन मुस्कान के तहत इन दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।