रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव के बीच राजधानी रायपुर में 60 लाख की डकैती हो गई। आर्मी ड्रेस पहनकर डकैत घर में घुसे और घर के लोगों को धमकाते हुए पहले उसे बंधक बनाया और लाल सलाम का नारा लगाते हुए घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद 60 लाख रुपए नगदी व अन्य सामान लूटकर भाग गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/office-boy-girl.jpg)
मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर के अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। घर में घुसकर 2 महिला और एक पुरुष को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसी टीवी फुटेज मिला है जिसमें कार से उतरते हुए 4 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के थानों को सूचना दी गई है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वनोहरण वेणु ने कुछ दिनों पहले ही बाराद्वार में एक जमीन 60 लाख रूपये में बेची थी। नगदी को घर में ही रखे हुये थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। तीनों आरोपी पहले घर में घुसे और खुद को लाल सलाम गैंग का बताकर दो बहनों व उनके भाई को गोली मारने की धमकी दिये और बोले कि अगर हल्ला करेंगे तो वे लोग उनके घर को उड़ा देंगे। आरोपयों ने खुद को जंगल से आने की बात कही। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। बार बार खुद को जंगल से आने की बात कहते हुये घर को उड़ा देने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने घटना के दौरान घर की दो महिला और उनके भाई को रस्सी से बांधकर घर में रखे 50 लाख नगदी को लूटकर फरार हो गये।