बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में गजब का मामला सामने आया है। बेमेतरा के देवकर नगर पंचायत में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा व कांग्रेस के बागियों ने मिलकर नई पार्टी बना दी है। इस पार्टी को दुखी आत्मा पार्टी नाम दिया गया है। यही नहीं इस पार्टी के बैनर तले अध्यक्ष प्रत्याशी की घोषणा करने के साथ वार्डों में पार्षद के प्रत्याशी भी उतारें हैं।

बता दें छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव की घोषणा के बाद प्रमुख पार्टी भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए। इस बीच बेमेतरा जिले के देवकर नगर पंचायत में भाजपा व कांग्रेस के बागियों ने ऐसा काम किया कि पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है। बागियों ने यहां दुखी आत्मा पार्टी (DAP) का गठन किया है। पार्टी के बैनर तले अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। सभी ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है। नगर पंचायत देवकर में कुल 15 वार्ड पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है।
दुखी आत्मा पार्टी ने सुरेश सिहोर को बनाया प्रत्याशी
नगर पंचायत देवकर में वैसे तो सीधा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा ने अजय (अज्जू), कांग्रेस ने बिहारी साहू को प्रत्याशी बनाया है। इनके बीच दुखी आत्मा पार्टी ने सुरेश सिहोर प्रत्याशी बनाया। वहीं कांग्रस व भाजपा से पार्षद का टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने दुखी आत्मा पार्टी के बैनर तले ही चुनाव लड़ने का मन बना लिया।
भाजपा-कांग्रेस के साथ डीएपी के प्रत्याशी का जीत का दावा
डीएपी की ओर से चुनाव लड़ रहे सुरेश सिहोर ने कहा कि किसी भी पार्टी में कार्यकर्ताओं का कोई महत्व नहीं है, जो लायक है उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है। ऐसे में अब वे स्थानीय स्तर पर पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे है। नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड में हम लड़ रहे हैं। इधर भाजपा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी अजय ने कहा कि हम सभी वार्ड पार्षद व अध्यक्ष का चुनाव जीत रहे हैं। छत्तीसगढ़ के विकास के साथ शहर के विकास का विजन लेकर काम करेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी साहू ने भी नगर पंचायत चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है।