भिलाई। दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को भरे बाजार में महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। महिला अपने परिचित के घर दाह संस्कार में गई थी। इस दौरान कुछ सामान लेने बाजार गई और लौटते समय बाइक सवार नकाबपोश ने झपट्टा मार कर चेन खींची और फरार हो गया। इस मामले में शिकायत पर पाटन पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हंकारा जिला धमतरी निवासी लक्ष्मी देवांगन (58) अपने रिश्तेदार कैलाश चंद देवागंन की मृत्यु हो जाने पर गुरुवार को दाह संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित परिवार के साथ पाटन पहुंची थी। दाह संस्कार का कार्यक्रम पूरा होने के बाद वह अपने रिश्तेदार निर्मला देवागंन, झनिता देवागंन, रेणु देवागंन के साथ पुराना बाजार चौक स्थित दुकान में गए। यहां से सामान खरीदने वापस घर जाते समय शाम 5.30 बजे पुराना बाजार चौक पाटन में सामने से अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से आया।

महिला के पास पहुंचकर बाइक सवार ने गले में पहनी सोने की चेन खींची और पुराना बाजार चौक के मेन रोड तरफ भाग गया। महिला ने बताया कि मोटर साइकिल सवार युवक ने चेहरे को स्कार्फ से बांध रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। वहीं इस मामले में पाटन पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।
