भिलाई। साइकिल पोलो की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप की जूनियर बालिका वर्ग व फेडरेशन कप महिला में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं सीनियर महिला वर्ग व सब जूनियर बालिका में कांस्य पदक जीता। इस तरह चैंपियनशिप में दो स्वर्ण व दो कांस्य के साथ पहले स्थान पर रही।
छत्तीसगढ़ की बेटियों की इस सफलता पर भिलाई इस्पात संयंत्र के साइकिल पोलो मैदान में मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ सांसद विजय बघेल तथा छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ ने पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की उन्हें बधाइयां दी। इस अवसर पर नरेंद्र बंछोर (अध्यक्ष बीएसपी साइकलिंग क्लब), परविंदर सिंह अध्यक्ष बीएसपी सायकल पोलो क्लब, संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष सुधीर बंसल एवं प्रमोद सिंह, सचिव प्रदीप कान्हे, कल्पना स्वामी, देवप्रकाश वर्मा (मुख्य प्रशिक्षक), सहायक कोच शशांक देशमुख, प्रतीक मनोध्या आदि उपस्थित थे।
महिला दल ने फाइनल में केरल को हराया
भारतीय सायकल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार एवं छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि भारतीय सायकल पोलो महासंघ द्वारा कोयंबतूर तमिलनाडु में 25वीं सीनियर महिला, 27वीं जूनियर बालिका, 21वी सब जूनियर बालिका एवं 14वीं महिला फेडेरेशन कप राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता का आयोजन कोयंबटूर तमिलनाडु में दिनांक 27 से 31 दिसंबर तक किया गया। फेडरेशन कप महिला प्रतियोगिता में विगत 11 वर्षों की स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़ की महिला दल ने अपने फाइनल मैच में केरल ग्रीन को 12 के मुकाबले 8 गोलों से परास्त कर पुनः राष्ट्रीय चैंपियन बन कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। विगत 12 वर्षों की स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका दल ने अपने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक गोल दागते हुए उत्तर प्रदेश को 13 के मुकाबले 2 गोलों से धाराशायी किया।
सब जूनियर बालिका टीम को कांस्य
सब जूनियर बालिका वर्ग में विगत 15 वर्षों से लगातार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ टीम को इस वर्ष कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र से संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 1 गोल से परास्त हुई। छत्तीसगढ़ ने 4 तथा महाराष्ट्र ने पांच गोल दागे। किंतु अपने हार्ड लाइनर मैच में मध्य प्रदेश को एक तरफा 8 के मुकाबले शून्य गोल से परास्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। विगत 7 वर्षों से लगातार विजेता होने वाली छत्तीसगढ़ टीम को सीनियर महिला को इस बार कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। अपने सेमीफाइनल मैच में केरल से 5 गोलों से पराजित हुई स्कोर केरल 12 छत्तीसगढ़ 7 रहा। अपने हार्ड लाइनर मैच में महाराष्ट्र को एक तरफ 10शून्य से पराजित कर कांस्य पदक जीता। महाराष्ट्र अंत तक एक भी गोल नहीं बना सकी।