नईदिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी। चुनाव आयोग दोपहर दो बजे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। दिल्ली में 70 विधानसभा हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है।
सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। इस चुनाव में दो लाख के करीब मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। वह पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस सूची में कुल एक करोड़ 55,24,858 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 85,49,645 हैं, जबकि 71,73,952 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर 1,261 हैं।