रक्सौल। ट्रेनों के जरिए प्रतिबंधिक सामान की तस्करी कोई नई बात नहीं है। अवैध रूप से गांजा व मादक पदार्थों की तस्करी लगातार हो रही है और आरपीएफ व जीआरपी की पकड़ में भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रेन के माध्यम से हो रही नेपाल के प्रतिबंधित डीपीडी की तस्करी को पकड़ा है। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शासकीय रेल पुलिस और कस्टम के साथ मिलकर प्रतिबंधित वस्तुओं की बड़ी खेप पकड़ी है। जब्त डिस्पोजेबल आई पॉड की कीमत 2 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल रेलवे स्टेशन पर 8:35 बजे प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस के एसएलआर की जांच के दौरान कोच से कुल आठ पैकेट उतारे गये। उसके बाद रेल सुरक्षा बल, रक्सौल, शासकीय रेल पुलिस, रक्सौल एवं कस्टम रक्सौल द्वारा एसएलआर कोच से उतारे गये आठ पैकेटों को जीआरपी थाना रक्सौल पर लाया गया। पैकेट फाड़ कर देखा तो उसमें कुल 6598 डिस्पोजेबल पॉड डिवाइस (प्रतिबंधित विदेशी वस्तु, नेपाल ) मिला जिसे जब्त कर लिया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई सामग्री की कीमत 2 करोड़ 63 लाख 2600 रुपए आंकी गई है।
यह जब्ती निरीक्षक एलसीएस सीमा शुल्कआरएक्सएल रोशन कुमार द्वारा एसएचओ जीआरपी आरएक्सएल पवन कुमार, विनोद कुमार सहायक आयुक्त सीमा शुल्क मोतिहारी, संजय कुमार सीमा शुल्क अधीक्षक आरएक्सएल, धीरेन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक आरएक्सएल, संजीव कुंअर राम पार्सल क्लर्क आरएक्सएल, आरआर कश्यप आईपीएफ आरएक्सएल तथा विनोद पासवान कांस्टेबल आरपीएफ आरएक्सएल की उपस्थिति में की गई।