पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 12वीं की छात्रा ने पढ़ाई के प्रेसर में आत्महत्या कर ली। खासबात यह है कि आत्महत्या से पहले उसने अपने दोस्तों से बात की औश्र पढ़ाई का काफी प्रेसर होना बताया। एक दोस्त को यह भी बताया कि वह फांसी लगा रही है। जब छात्रा के दोस्त उसके घर पहुंचते उसने खुदकुशी कर ली थी। हालांकि उसके दोस्त उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचे लेकिन देर हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा पेंड्रा थाना क्षेत्र के पंचम केशरी के चाल में रहती थी। उसके माता पिता सरकारी नौकरी में हैं। सोमवार की सुबह उसके माता पिता काम पर चले गए। इसके बाद छात्रा ने अपनी एक सहेली को फोन किया और उसे जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उसने यह भी बताया कि पढ़ाई के कारण काफी परेशान है। छात्रा इस साल हाफ इयरली एग्जाम में भी शामिल हुई थी। पढाई को लेकर परेशानी की बात अक्सर अपने दोस्तों को बताती थी। यही नहीं पिछले कुछ दिनों से वह स्कूल भी नहीं जा रही थी।
इस बीच सोमवार को उसने अपने एक दोस्त को फोन कर कहा कि पढ़ाई का काफी प्रेसर है और बर्दाश्त नहीं होता। छात्रा ने अपने दोस्त से कहा कि वह फांसी लगा लेगी। इसके बाद उसका दोस्त अन्य साथियों के साथ छात्रा के घर पहुंचा लेकिन तब तक वह फंदे पर झूल चुकी थी। इसके बाद दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद स्कूल से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अस्पताल पहुंची। पेंड्रा पुलिस भी अस्पताल पहुंची। परिजनों को जानकारी मिलने के बाद वे भी अस्पताल पहुंचे। सभी छात्रा के इस कदम को लेकर काफी शॉक्ड दिखे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन को ही कारण माना जा रहा है।