जशपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां चार माह से लापता एक नाबालिग का शव खेत में दफन मिला। जशपुर पुलिस ने खेत में खुदाई कर शव को निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो भाई उनके चाचा व मां शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर नाबालिग का शव खेत में दफनाया था। आरोपियों का कहना है कि लड़की ने आत्महत्या की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
दरअसल जशपुर निवासी प्रार्थी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने जीजा के घर गई थी। 6 अगस्त से 7 अगस्त 2024 के दरमियानी रात को अज्ञात युवक उसे बहला-फुलसलाकर उसे जीजी के घर से ले गया। शिकायत के आधार पर जशपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस को महुआटोली सुकबासू पारा थाना कुनकुरी निवासी हेमंत प्रधान नाम के युवक के बारे में पता चला जिसके साथ आखिरी बार नाबालिग देखी गई थी।
हैदराबाद से पकड़ाया संदेही
पुलिस को संदेह था कि नाबालिग को हेमंत प्रधान अपने साथ हैदराबाद ले गया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पुलिस टीम पतासाजी हेतु हैदराबाद गई थी। हेमंत प्रधान से संपर्क करने पर पता चला कि वह अपनी पुरानी प्रेमिका के साथ रह रहा है। लापता नाबालिग लड़की के संबंध में पूछताछ कर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका को वह अपने साथ लाया था जो की अगले ही दिन बस में बैठकर अंबिकापुर चली गई। हालांकि पुलिस को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ और उसे जशपुर लेकर पहुंची। जशपुर लाने के बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने सारी सच्चाई बताई।
जीजा के घर से भगाकर ले गया
हेमंत प्रधान ने पूछताछ में बताया कि 6 अगस्त 2024 की रात को नाबालिग लड़की को जीजा के घर से भगा कर अपने ग्राम महुआटोली ले गया। यहां पर तीन दिनों तक उसे रखा। यह बात उसकी पुरानी प्रेमिका को पता चली तो वह भी हेमंत प्रधान के घर पहुंच गई। नाबालिग लड़की को लाने की बात पर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। इसके बाद वह अपने घर चली गई। हेमंत प्रधान ने बताया कि उसी रात वह नाबालिक को घर में छोड़कर अपने दूसरे घर चला गया। दूसरे दिन सुबह लौटा तो नाबालिग ने कमरे में फांसी लगा ली।
खेत में दफन कर दिया शव
हेमंत प्रधान के अनुसार नाबालिग को फांसी पर लटकता देख वह घबरा गया। इसके बाद उसने अपनी मां, बड़े भाई निलेश प्रधान व चाचा सत्यनंदन प्रधान को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी ने नाबालिग के शव को पुराने घर माझाडीपा महुआटोली से करीबन दो-ढाई मीटर दूर खेत में दफन कर दिया। धान का सीजन होने से शव के ऊपर धान की रोपाई कर दी गई। 11 अगस्त की रात को वह हैदराबाद रवाना हो गया। वहां पहुंचकर अपनी पुरानी प्रेमिका को बुलाकर साथ रहने लगा। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर शव को निकाला गया। आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2),238,61(2),64 एवम पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि शव का उत्खनन करने के पश्चात, पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आधार पर और आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।