भिलाई। इन दिनों शहर में सूने मकानों में सेंधमारी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका कारण कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही भी है। शादियों के सीजन में घर लॉक कर जा रहे हैं और इस दौरान घर पर ज्वेलरी व कैश भी छोड़ रहे हैं। इसकी वजह से चोरियां भी हो रही है। शहर में हो रही चोरियों पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने एक पहल की है। पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि घर पर ताला लगाकर बाहर जा रहे हैं तो नजदीकी थाने में सूचना दें, ताकि उस जगह पर गश्त बढ़ाई जा सके।

इस पहल को लेकर सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है। घर पर अपना कीमती सामान जेवर, गहना, नगदी रकम घर में छोड़ के न जाएं। यदि आप परिवार सहित घर से बाहर जा रहे है तो थाने को सूचित करें। यदि आप किसी कारण से घर में ताला लगाकर बाहर जाते है तो इसकी सूचना संबंधित थाने को दें ताकि आपके घरो के आस-पास पुलिस पेट्रोलिंग कर निगाह रख सके तथा चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।
टीआई राजेश मिश्रा ने यह भी कहा है कि विगत कुछ दिनो में ऑनलाईन ठगी का मामला बहुत ज्यादा प्राप्त हो रही है जिसे ध्यान में रखते हुए आमजनो से अपील है कि कहीं भी शेयर मार्केट के लालच में पडकर पैसे न लगाए। लालच में पड़ने पर ही आपके साथ ठगी होती है। साथ ही साइबर फ्रॉड व डिजिटल अरेस्ट जैसे चक्कर से बचें। कोई भी अंजान नंबरों से कॉल कर आपकों किसी केस में फंसाने या परिवार के लोगों के नाम पर डराकर पैसों की मांग करे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।