जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर रविवार की सुबह मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। यहां ग्रेहाउंड्स फोर्स ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। फोर्स ने मौके से एके-47 सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों से मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए हैं।
मिली जानकारी के अुनसार छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह मुठभेड़ हुई। ग्रेहाउंड्स फोर्स सर्चिंग पर थी और इस दौरान मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। मुठभेड़ में एक महिला सहित 7 नक्सली मारे गए। फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। सर्चिंग के दौरान फोर्स ने सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं।