भिलाई। हर माह की एक तारीख को सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाते हैं। एक दिसंबर को भी कई बदलाव हुए हैं। इनमें से मुख्य रूप से एलपीजी व पेट्रोल डीजल के दाम मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा बैंकिंग व क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी परिवर्तन होता है। एक दिसबंर से जो महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है वह ट्राई ने किया है। मोबाइल कंपनियों द्वारा मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू किए जा रहे हैं। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे इन नंबरों से यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंच सकेगा। इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं।
ट्राई ने ऑनलाइन स्कैम को रोकने के लिए कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का फैसला लिया गया है। पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करना था, लेकिन तमाम कंपनियों की मांग के बाद इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई थी। ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती हैं। इस नियम के कारण टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रेसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके। नए नियमों के चलते, ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े
1 दिसंबर 2024 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपए तक बढ़ गए हैं। नवंबर की पहली तारीख को भी कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम में 61 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी। दाम बढ़ने के बाद राजधानी रायपुर में कमर्शियल गैस की कीमत 2024 रुपए तक पहुंच जाएगी। वहीं दुर्ग भिलाई में इसकी कीमत 2026 रुपए तक पहुंच जाएगी। दरें बढ़ने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत अब 1818.50 रुपए होगी। इसी प्रकार कोलकाता में यह 15.5 रुपए बढ़कर ₹1927 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1911.50 थे।मुंबई में सिलेंडर 1754.50 रुपए से 16.50 रुपए बढ़कर 1771 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1980.50 रुपए का मिल रहा है। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन 14 दिसंबर तक
दिसंबर माह में फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन भी खत्म हो रही है। आधार कार्डहोल्डर 14 दिसंबर, 2024 तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपनी डिटेल्स (नाम, पता या जन्मतिथि) मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद इसपर चार्ज लगना शुरू हो जाएगा। आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट 50 रुपए शुल्क तय है। पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट डेडलाइन तक फ्री रहेगी इसके बाद इसमें भी चार्ज लगेगा।
पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी रायपुर में पेट्रोल 100.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल प्रति लीटर 93.33 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार दुर्ग भिलाई में पेट्रोल 100.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल प्रति लीटर 93.39 रुपए प्रति लीटर बि रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है, तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।