इंदौर/ इंदौर नगर निगम ने अपने स्वच्छता मिशन को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की पहली महिला बॉडीबिल्डर वंदना ठाकुर को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। वंदना ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी मेहनत और लगन से भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने हाल ही में इंडोनेशिया के बाटम में आयोजित एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल जीतकर सभी प्रदेश व देशवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया। यही नहीं उन्होंने एशियन बॉडीबिल्डिंग में सिल्वर और राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा में भी दो बार कांस्य और दो बार रजत पदक जीतकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है।
इस अवसर पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए वंदना ठाकुर ने कहा, “स्वच्छता की इस प्रेरक यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मैं सभी इंदौरवासियों से अपील करती हूं कि अपने शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दें। अगर हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो हमारा इंदौर न केवल स्वच्छता में नंबर 1 बना रहेगा, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा। आइए, स्वच्छता को अपनी आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।”
इंदौर नगर निगम आयुक्त, शिवम वर्मा ने कहा, “वंदना ठाकुर ने न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से एक रोल मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इंदौर के स्वच्छता मिशन से उनका जुड़ाव, समस्त शहरवासियों के लिए प्रेरणा है। हम साथ मिलकर इंदौर के स्वच्छता मॉडल को और मजबूती प्रदान करेंगे।”
गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणामों में भी इंदौर अव्वल रहा है। इंदौर को सातवीं बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला है। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में यह अवॉर्ड प्राप्त किया था। स्वच्छता के प्रयासों में शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव समेत सभी निगम कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही शहरवासियों की जनभागीदारी ने भी मिशन को सशक्त बनाया है।