भिलाई। दो दिन पहले हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन को जीत मिली। चुनाव में एनडीए के प्रत्याशीद को 14 वोट विपक्षी सांसदों के मिले। इसे लेकर अब विपक्ष ने एनडीए पर वोट खरीदने का आरोप लगा दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद ने कहा कि मुझे पता चला कि भाजपा ने विपक्ष के हर सांसद को खरीदने के लिए 15-20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वहीं, भाजपा ने कहा कि क्रॉस वोटिंग विपक्षी गठबंधन में आंतरिक मतभेद और फूट को दिखाता है। वहीं अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी बयान आया है। सीएम साय ने गुरुवार को जगदलपुर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस को घेरा।
सीएम साय इन्वेस्टर कनेक्ट में शामिल होने गुरुवार को जगदलपुर रवाना हुए। इससे पहले मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम साय ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट खरीदने के आरोपों पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। एक वोट के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार गिर गई थी। भारतीय जनता पार्टी ने कभी अनैतिक रास्ता नहीं चुना यह सब कांग्रेस पार्टी को रास आता है। वोट खरीदने वाले होते तो अटल बिहारी वाजपेयी जी सरकार एक वोट के लिए नहीं गिर सकती थी।
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन कर रही है। रायपुर, दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन किया जा रहा है। विदेशों में भी इसका आयोजन किया गया। अब जगदलपुर में करने जा रहे हैं। इन्वेस्टर कनेक्ट ऐसे लोगों के लिए उपयोगी है जो उद्यमी बनना चाहते हैं। इसमें युवाओं से लेकर महिलाओं के लिए भी अच्छे अवसर हैं। नई उद्योग नीति लाने के बाद छत्तीसगढ़ में बड़े उद्योगों द्वारा निवेश का प्रस्ताव दिया गया है जो कि आने वाले समय में विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करेंगे।

एनडीए के उम्मीदवार को मिले थे 452 वोट
मंगलवार को हुए मतदान में 788 में से 767 (98.2%) सांसदों ने वोट डाला। राधाकृष्णन को 452 वोट और सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। 15 वोट अमान्य करार दिए गए। एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने आईएनडीआईए कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया। एनडीए के पास 427 सांसद थे। वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने राधाकृष्णन को समर्थन दिया था। इन्हें जोड़कर 438 वोट ही बनते हैं। लेकिन राधाकृष्णन को 14 ज्यादा यानी 452 वोट मिले हैं। यानी इससे यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष 14 सांसदों ने क्रास वोटिंग की थी। इसे लेकर विपक्ष वोट खरीदी का आरोप लगा रही है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा, आईएनडीआईए गठबंधन के कुछ सांसदों को धन्यवाद, जिन्होंने ‘अंतरात्मा की आवाज’ पर एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया।




