सम्मेलन के समापन सत्र को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह करेंगे संबोधित
रायपुर (पीआईबी)। सुशासन के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाकर प्रधानमंत्री के सुशासन के दृष्टिकोण को लागू करने के उद्देश्य से प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से 21 से 22 नवम्बर, 2024 तक होटल फेयरवे, अटल नगर, नवा रायपुर में सुशासन पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।
इस सम्मेलन के समापन सत्र को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केन्द्रीय राज्यमंत्री (कार्मिक) डॉ. जितेन्द्र सिंह संबोधित करेंगे । छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव, अमिताभ जैन और डीएआरपीजी के सचिव, वी. श्रीनिवास, उद्घाटन सत्र के साथ ही साथ समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे। सत्र के दौरान, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार- 2024 पर शॉर्टलिस्ट की गई पहलों पर एक ई-बुकलेट (एमजीएमजी) जारी की जाएगी।
सुशासन पर ध्यान केंद्रित करने वाला दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन, जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण को प्रदर्शित करेगा। रायपुर क्षेत्रीय सम्मेलन डीएआरपीजी द्वारा 2014-2024 की अवधि के दौरान आयोजित 26वां क्षेत्रीय सम्मेलन है। सम्मेलन के दौरान, सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रतिनिधि अपनी पहलों की संक्षिप्त तस्वीर और चुनिंदा सरकारी योजनाओं के तहत लाए गए परिवर्तनकारी बदलावों का संक्षिप्त विवरण प्रदान करेंगे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय लोक प्रशासन संगठनों को लोक प्रशासन में नवाचारों, जीवन की गुणवत्ता में सुधार, सुशासन, ई-गवर्नेंस, डिजिटल गवर्नेंस आदि के लिए भविष्य के सार्वजनिक समाधान में अनुभव साझा करने के लिए एक ही मंच पर लाना है। दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों के प्रतिनिधियों/डीएम/डीसी को व्यापक प्रसार और संभावित अनुकरण के लिए राज्यों की सुशासन प्रथाओं पर प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
रायपुर में होने वाले इस क्षेत्रीय सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर पांच सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन के पहले दिन 21 नवम्बर को नवाचार-राज्य विषय पर पहले सत्र की अध्यक्षता, आईआईपीए के महानिदेशक, श्री एस एन त्रिपाठी करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की वन एवं खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव, श्रीमती ऋचा शर्मा जिला प्रशासन में महिला नेतृत्व विषय पर सत्र-2 की अध्यक्षता करेंगी।
सत्र-3 में जिलों के समग्र विकास पर विचार-विमर्श होगा। सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन की ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव, श्रीमती निहारिका बारिक करेंगी। सम्मेलन के दूसरे दिन 22 नवम्बर को, सत्र-4 में जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श होगा । इस सत्र की अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग सचिव, रजत कुमार करेंगे। इसी दिन सत्र-5 में जिलों के समग्र विकास पर विचार-विमर्श होगा। सत्र की अध्यक्षता, छत्तीसगढ़ शासन के आवास और पर्यावरण सचिव, श्री अंकित आनंद करेंगे।