भिलाई। शहर के पॉश एरिया स्मृति नगर में अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल शुरू करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एमके खंडूजा को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में डॉ खंडूजा लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने उन्हें कोलकाता से गिरफ्तार किया है और भिलाई लेकर पहुंच गई है। इस पूरे ऑपरेशन को दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर पूरा किया गया। आरोपी डॉ खंडूजा को जल्द कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. एमके खंडूजा बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल स्मृति नगर के पूर्व संचालक BSR स्कैन सेंटर भिलाई- दुर्ग- नागपुर के डायरेक्टर थे। वो नेहरू नगर पूर्व में रहते थे। डॉ खंडूजा पर बीएसपी के पूर्व कर्मचारियों व शहर के बड़े ग्रूप्स व इंजीनियरिंग कॉलेज संस्थान से करोड़ों रुपए लेकर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप है। उन्होंने कई बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारियों व अन्य लोगों ने अपोलो बीएसआर में इनवेस्ट कराया और किसी को इसका शेयर नहीं दिया। यही नहीं बैंकों से भी करोड़ों का कर्ज लिया और पटाया नहीं। अंत में अपोलो बीएसआर को बेचकर करोड़ों की राशि गबन की और फरार हो गया। स्मृति नगर चौकी में डॉ खंडूजा के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
सेक्टर-9 अस्पताल से शुरु किया था कॅरियर
बता दें डॉ एमके खंडूजा शहर के प्रख्यात शिशुरोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने बीएसपी कर्मचारियों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाई। बीएसपी की नौकरी छोड़कर पावर हाउस भिलाई में एक क्लीनिक शुरू किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने बीएसपी के रिटायर्ड अफसरों व कर्मचारियों को झांसे में लिया और अपोलो बीएसआर अस्पताल में इन्वेस्ट कराया। इसके एवज में 3 से 5 फीसदी ब्याज देने का आश्वासन दिया। इस तरह डॉ खंडूजा ने भिलाई स्केन एंड रिसर्च सेंटर के नाम से भिलाई, रायपुर, नागपुर में अपने ब्रांच शुरू किए। इसके साथ ही स्मृति नगर में अपोला बीएसआर हॉस्पिटल भी खोला। लोगों का और बैंकों का करोड़ो रुपए लेकर और आपोलो बीएसआर को हाईटेक प्रबंधन को बेचकर फरार हो गया।
कोलकाता में छिपकर रह रहा था डॉ खंडूजा
धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस को डॉ खंडूजा की लंबे समय से तलाश थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि डॉ खंडूजा कोलकाता रह रहा है। इसके बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एक स्पेशल टीम बनाई गई। उप निरीक्षक वरुण देवता और प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम को कोलकाता भेजा गया। पुलिस टीम ने कोलकाता में डॉ. खंडूजा को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम डॉ खंडूजा को लेकर भिलाई पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि डॉ खंडूजा हार्ट पेसेंट हैं और उनकी स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।