रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को 8 करोड़ का सोना बरामद किया गया है। यह सोना जगदलपुर से लाया गया और भटगांव में जांच के दौरान पकड़ाया है। जिन लोगों के पास से यह सोना मिला है वे राजधानी के एक सराफा कारोबारी के कर्मचारी हैं और गोल्ड ज्वेलरी के संबंध में कोई भी लीगल डाक्यूमेंट नहीं दिखा पाए। पुलिस ने आईटी विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर आईटी के विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
बता दें राजधानी के रायपुर दक्षिण में इन दिनों चुनावी शोरगुल है। आचार संहिता प्रभावी है और ऐसे समय में इतनी मात्रा में सोना मिलना जांच का विषय है। टिकरापारा पुलिस ने बताया कि जांच में मिले सोना का वजन 12 किलो 800 ग्राम है। इसकी बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए है। यह पूरा गोल्ड रायपुर के एक सराफा कारोबारी का है लेकिन पुलिस ने उसका नाम नहीं बताया है। पुलिस व आईटी विभाग के अधिकारी उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।
टिकरापारा थाना पुलिस के अनुसार भाठागांव बस स्टैंड में यात्रियों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान तेलीबांधा निवासी लिंगराज नायक, हितेश तांडी और शुभम पात्रों के बैग से भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी मिली। ये तीनों रायपुर के सराफा कारोबारी के कर्मचारी हैं। बैग में भरी ज्वेलरी पैकेट्स में थी और यह देख पुलिस तीनों को थाने लेकर पहुंची। चुंकि ज्वेलरी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज वे प्रस्तुत नहीं कर पाए इसलिए आईटी विभाग को सूचना दी गई। इन तीनों के बैग से 10 से ज्यादा पैकेट में सोने की अंगूठियां, 10-15 लाख रु के हार के कई सेट, सोने के कड़े और चूड़ियों के साथ झुमके के भी पैकेट्स तथा लॉकेट और चेन हैं।
इस पूरी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश कुमार देवांगन, निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू, प्रधान आरक्षक रेशम लाल काटले, मोहन लाल निषाद आरक्षक राजेश मण्डावी, मनोहर बंजारे, रविन्द्र कुर्रे, जश्वन शर्मा, मुकेश भोई, राजेन्द्र चौहान, देवचंद सिन्हा, TGC शंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।